एक आदमी पेपर पढ़ रहा था, तभी उसकी बीवी ने उसके सिर पर जोर से फ्राइंग पैन दे मारा!
‘यह किसलिए मारा?’ उस आदमी ने पूछा।
बीवी ने जवाब दिया, ‘आज तुम्हारी पैंट की जेब से एक कागज का टुकड़ा मिला है और उस पर ‘जेनी’ लिखा हुआ है।’
‘अरे पिछले हफ्ते मैं रेसकोर्स गया था और जिस घोड़ी पर मैंने पैसे लगाए थे उसका नाम ‘जेनी’ था।’
आदमी ने सफाई दी। उसकी बीवी ने उससे माफी मांगी और अपना काम करने रसोई में चली गई।
तीन दिन बाद वह आदमी घर में टीवी देख रहा था, तब उसकी बीवी ने एक और बड़े फ्राइंग पैन से उसके सिर पर इतने जोर से मारा कि वह बेहोश ही हो गया।
जब उसे होश आया तो उसने पूछा, ‘अब यह किसलिए मारा?’
बीवी ने जवाब दिया, ‘आज दिन में तुम्हारी ‘घोड़ी’ का फोन आया था। तुम्हारे बारे में पूछ रही थी।
No comments:
Post a Comment