वफादार पत्नी!

वफादार पत्नी!
एक नेता की बीवी बहुत ही सुंदर थी।
एक दिन नेता के दिल में ना जाने क्या आया और उसने अपनी बीवी को बुलाया और पूछा...
नेता: सच-सच बताओ तुमने हमारे साथ कितनी बार बेवफाई की है?
पत्नी कुछ देर सोच कर बोली, "जी सिर्फ 3 बार।"
नेता मन ही मन खुश हुआ कि चलो इतनी सेक्सी होने के बाद भी इसने सिर्फ 3 बार ही बेवफाई की।
फिर भी उसने अपनी पत्नी से पूछा, " कब-कब?"
पत्नी: एक बार जब आपके दिल का ऑपरेशन हुआ था तो मैं शहर के सबसे बड़े डॉक्टर को मनाने गयी थी।
नेता: हम्म?
पत्नी: अगली बार जब आप जेल में बंद थे और रिहाई का कोई रास्ता नहीं था तो जज के पास गयी थी।
नेता: और तीसरी बार?
पत्नी शर्माते हुए बोली, "जब आपको सरकार बनानी थी और आपके पास 76 MLA कम थे।

संता और बंता के बीच बहस

संता और बंता के बीच बहस हो रही थी.

संता – “मेरे पापा तुम्हारे पापा से अच्छे हैं … !”

बंता – “सवाल ही नहीं उठता… मेरे पापा तो ग्रेट हैं!”

संता – “मेरी मम्मी तुम्हारी मम्मी से अच्छी हैं … !”

बंता – “हाँ … ये हो सकता है क्योंकि
मेरे पापा भी अक्सर यही कहते रहते हैं …!!!”

क्या तुम्हें पूरा विश्वास

संता एक बार कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचा! 

अमिताभ: संता जी, तो आपने 50 लाख रूपए जीत लिए है और अभी भी आपकी एक लाइफलाइन फोन ए फ्रेंड शेष है अगर आप सही जवाब देते है तो आप यहाँ से 1 करोड़ रूपए जीतकर जायेंगे और अगर गलत जवाब दिया तो अफ़सोस कि आपको केवल 320000 रुपयों से ही संतुष्ट होना पड़ेगा!

क्या आप तैयार है?

संता हाँ! 

अमिताभ: तो अंतिम प्रश्न आपके सामने है इनमें से कौन सा पक्षी अपना घोंसला नही बनाता? विकल्प है:

(ए) गोरैया (बी) राबिन (सी) कोयल (डी) बुलबुल !

संता ने थोड़ी देर सोचा फिर कहा मैं अपनी अंतिम लाइफलाइन का प्रयोग करना चाहता हूँ मैं अपने दोस्त बंता को फ़ोन करना चाहूँगा!

बंता को फोन लगाया गया बंता ने फोन उठाया!

हैलो बंताजी मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ कौन बनेगा करोड़पति से हमारे सामने आपके मित्र बैठे हैं संताजी जिनको आखिरी प्रश्न के उत्तर के लिए आपकी मदद चाहिए अगली आवाज आपके मित्र की!

संता बंता से: बंता इन में से कौन सा पक्षी अपना घोंसला नही बनाता? विकल्प है: (ए) गोरैया (बी) राबिन (सी) कोयल (डी) बुलबुल!

बंता अरे संता ये तो बहुत आसान है इसका जवाब है (सी) कोयल!

संता: क्या तुम्हें पूरा विश्वास है!

बंता: हाँ बिल्कुल!

अमिताभ: आपने अभी अपने मित्र से बात की क्या आप 50 लाख लेकर जाना चाहेंगे या फिर हमारे साथ खेलेंगे!

संता: मैं खेलूँगा मैं अपने मित्र के साथ जाना चाहूँगा!

अमिताभ: क्या यह आपका फाइनल जवाब है?

संता: जी हाँ!

अमिताभ: पक्का!

संता: पक्का! 

शराबी नशे में टुन होकर गिरता पड़ता

एक बार एक शराबी नशे में टुन होकर गिरता पड़ता अपने घर पहुंचा।

उसकी यह हालत देख रात में तो पत्नी ने उसे कुछ नहीं कहा परन्तु सुबह होते ही उसकी खबर लेने की ठानी।

सुबह होते ही पत्नी अपने पति से बोली।

पत्‍‌नी : रात को आप पीके गटर में गिर गए थे।

पति : क्या बताऊं, सब गलत संगत का असर है, हम चार दोस्त, एक बोतल और वह तीनों पीते नहीं।

संता और बंता के बीच बहस

संता और बंता के बीच बहस हो रही थी.

संता – “मेरे पापा तुम्हारे पापा से अच्छे हैं … !”

बंता – “सवाल ही नहीं उठता… मेरे पापा तो ग्रेट हैं!”

संता – “मेरी मम्मी तुम्हारी मम्मी से अच्छी हैं … !”

बंता – “हाँ … ये हो सकता है क्योंकि मेरे पापा भी अक्सर यही कहते रहते हैं …!!!”