डार्लिँग पॉलीटिक्स ने इस देश को खत्म कर दिया

ऑफिस में मजेदार लम्हों के बीच याद आया ये डॉयलॉग......
आज जिससे भी पूछो वो कहेगा मैं डॉक्टर बनूंगा मैँ इंजीनियर बनूंगा आईएस बनूंगा वकील बनूंगा,
लेकिन एक भी आदमी नेता बनने को तैयार नहीँ है....
पॉलीटिक्स गटर है ये बोलकर सब भाग जाते हैं, लेकिन कोई भी इस गटर मेँ उतरकर इसे साफ करने को तैयार नहीं है..
देश के सभी नौजवान यही सोचते हैं एक 15-20 हजार की नोकरी मिल जाएं एक सुन्दर सी लड़की शादी करने को मिल जाये फिर बुढ़ापे तक रुपया जमा करके शहर के बाहर 12 एकड़ जमीन खरीद लेंगे
 वहां 700-800 स्क्वेयर फीट का एक घर बनाएंगे घर पर पीला वाला पेँट होगा सामने गार्डन होगा और गार्डन में  चेयर पर बैठके अखबार पढ़के अपनी बीबी से कहेंगे..
" डार्लिँग पॉलीटिक्स ने इस देश को खत्म कर दिया है"

No comments:

Post a Comment