डैडी काम वाली को कह रहे थे कि वह तो परी है, पिंकी ने बताया मम्मी को

10 साल की पिंकी  ने अपनी मां से पूछा - मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?
मम्मी - हां बेटी , कहा था।
पिंकी - कल रात डैडी अपनी काम वाली को कह रहे थे कि वह तो परी है। वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी (पिंकी से) - सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी|

No comments:

Post a Comment