फकीर और एक औरत...

एक औरत ने फकीर को झिड़कते हुए कहा - तुम हट्टे - कट्टे हो, जवान हो , मेहनत - मजदूरी क्यों नहीं करते ? भीख मांगना बुरी बात हैं |

फकीर ( औरत से ) - और आप भी तो इतनी सुन्दर है कि फिल्म की हीरोइन बन सकती हैं , लेकिन पर्दे पर आने की बजाय घर में काम कर रही हैं |

औरत ( फकीर से ) - जरा ठहरो , मैं तुम्हारे लिए अभी कुछ लाती हूं |

No comments:

Post a Comment