माँ और बीवी के साथ नदी पार

संता अपनी माँ और बीवी के साथ नदी पार कर रहा था.

अचानक माँ ने पूछा – “बेटा, अगर मैं और बहू दोनों डूबने लगें तो तू किसको बचायेगा ?”

संता सोच में पड़ गया. कोई जवाब नहीं सूझा.

आखिर बहू बोली – “आप माँ जी को ही बचा लेना … ”

माँ खुश हो गई. बोली – “और तुझे क्यों नहीं ?”

बहू बोली – “आप मेरी चिंता न करें … मुझे बचाने के लिए तो बहुत से लोग नदी में कूद जायेंगे ….!!!”

No comments:

Post a Comment