दो मंत्री हेलीकॉप्टर में बैठे थे..

दो मंत्री हेलीकॉप्टर में बैठे बाढग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर रहे थे |

पहला मंत्री - अगर मैं यहां से 50 रुपये का नोट फेंक दूं तो लोग खुश होंगे |

दूसरा मंत्री - अगर मै यहां से सौ रुपये का नोट फेंक दूं तो लोग और भी अधिक खुश होंगे | 

दोनों की बेतुकी बातें सुनकर पायलट चुप न रह सका , वह खीझकर बोला - अगर मैं तुम दोंनों को यहां से उठाकर नीचे फेंक दूं तो लोग कितने खुश होंगे |

No comments:

Post a Comment